गांव में घर बनाने के लिए लोग ठेकेदार से संपर्क करते हैं क्योंकि ठेकेदारी गांव में लोगों के घर बनाने का ठेका लेते हैं क्योंकि उनके पास मजदूर होते हैं. ऐसे में आप गांव में ठेकेदारी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं वहां पर अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
ठेकेदारी का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आसपास लोगों से अच्छा संपर्क बनाना होगा. ताकि लोगों के घर में कोई काम हो तो आप से संपर्क कर सके. आर आप उनके काम को निश्चित अवधि के अंदर पूरा कर कर बदले में पैसे ले सके.
इसके अलावा आपके पास श्रमिक हमेशा उपलब्ध होने चाहिए तभी जाकर आप ठेकेदारी का बिजनेस गांव में कर पाएंगे. जहाँ तक मुझे मालुम है ठेकेदारी राज-मिस्त्री और ज्यादा जान पहचान वाले गांव के लोगों के लिए सबसे बढ़िया पैसा कमाने की विधि या बोले तो जरिया है|
People contact contractors to build houses in the village because contractors take the contract to build houses for people in the village because they have labourers. In such a situation, you can start a contracting business in the village and earn good profits there.
To start a contracting business, first of all you have to make good contacts with the people around you. So that if people have any work at home, they can contact you. You can complete their work within the stipulated period and get money in return.
Apart from this, you should always have workers available, only then you will be able to do contracting business in the village. As far as I know, contracting is the best way or means of earning money for masons and well-known village people.
9.गांव में पानी सप्लाई करें करके आप पैसे कमा सकते हैं|
Our India is moving towards cleanliness and India was towards cleanliness even before and is still there, similarly cleanliness is taken care of in today's villages also. Now even village people drink clean water.
Earlier, the village people used to drink tap and well water, but as the village people are developing, their way of living and eating is also changing, so nowadays people mostly prefer to drink clean water. And our Indian villagers also like to drink RO water.
If you are looking for ways to earn money in the village, then imagine how much benefit you will get if you do RO water supply business in your village. If there is no RO water supply in your village already, then open it and start supplying RO water to the nearby villages. This business is a way of earning money in the village.
हमारे भारत स्वच्छता की ओर जा रहा है और पहले से भी भारत स्वच्छता की ओर था और अभी भी है उसी प्रकार आजकल के गांव में भी स्वच्छता का ख्याल रखा जाता है. अब गांव के भी लोग साफ पानी पीते हैं.
पहले गांव के लोग नल और कुआं का पानी पीते थे लेकिन जैसे-जैसे गांव के लोग विकसित होते जा रहे हैं वैसे वैसे रहने और खाने का तरीका भी बदलते जा रहे हैं तो आजकल के लोग ज्यादातर साफ पानी पीना पसंद करते हैं. और हमारे भारत के गांव लोग भी RO पानी पीना पसंद करते हैं.
अगर आप गांव में पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो ऐसे में सोचिए अगर आप अपने गांव में RO water
supply business करते हैं तो आपको कितना फायदा होगा. अगर पहले से आपके गांव में RO water supply नहीं है तो आप खोल ले, और आसपास के गांवों तक RO water supply करना शुरू कर दें. यह बिजनेस गांव में पैसे कमाने के तरीके है.
10.सब्जी और फल बेच कर भी आप पैसे कमा सकते है
अगर आप गांव में रहकर बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको सब्जी और फल का बिजनेस जरूर करना चाहिए. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास जमीन होना बहुत जरूरी है जहां आप सब्जी को होगा सको। अगर गांव में आपका जमीन नहीं है तो किसी बड़े किसान का खेत ले सकते हैं भाड़े पर. अगर यह तरीका अच्छा नहीं है तो आप डायरेक्ट किसान से सब्जी कम भाव में खरीदकर दो चार टाका ज्यादा कर के लोगों के पास बेच सकते हैं इसमें भी बात ज्यादा इनकम आपको हो सकता है इस काम में आप रोज पैसे कमा सकते हो.
अगर आप किसी किसान से सब्जी खरीद कर फिर बेचना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम 500 से 1500 तक के रुपए होने चाहिए. जब आप किसी किसान से सब्जी खरीद देंगे तो उसी समय आपको पैसा देना पड़ेगा. अगर जिस किसान से आप सब्जी खरीद रहे हैं उस किसान से ज्यादा पहचान है तो आप उसे बाद में भी पैसे दे सकते हैं. ऐसे में आप इस बिजनेस को 500 रुपए में शुरू कर सकते हैं.
अगर गांव में रहकर बिजनेस करने की नजरिए से देखा जाए तो यह बिजनेस अच्छा है. गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस तो नहीं है लेकिन यह बिजनेस शहर में ज्यादा चलता है. अब आपको जो आसान लगे वह करें।
If you want to do business by living in a village, then you should definitely do vegetable and fruit business. To start this business, it is very important for you to have land where you can grow vegetables. If you do not have land in the village, you can take the farm of a big farmer on rent. If this method is not good, then you can directly buy vegetables from the farmer at a lower price and sell them to people by paying two to four taka more. In this also you can get more income. You can earn money daily in this work.
If you want to buy vegetables from a farmer and then sell them, then you should have at least Rs 500 to 1500. When you buy vegetables from a farmer, you will have to pay money at that time. If you know more about the farmer from whom you are buying vegetables, then you can give him money later also. In such a situation, you can start this business with Rs 500.
If seen from the perspective of doing business while living in a village, then this business is good. It is not the most running business in the village but this business runs more in the city. Now do whatever feels easy to you.
11.आप छोटा मोटा मेडिकल स्टोर खोलकर
मानव का स्वास्थ्य कब खराब हो जाए यह कहना मुश्किल है. इसी प्रकार अगर गांव में मेडिकल स्टोर दूर है तो कुछ भी हो सकता है ऐसे में अगर आप अपना मेडिकल स्टोर खोलते हैं तो आपको दवाई तो बिकेगी साथ में आपका लोग नाम भी लेगा।
मेरे गांव में एक लड़का है जोकि मेडिकल स्टोर चलाता है. मेडिकल स्टोर चलाने के बाद उसको जो टाइम मिलता है वह गांव में आकर सुई और दवाई देता है जरूरतमंदों को। उसकी कमाई बहुत ज्यादा है उसने एक मकान और दो बाइक खरीद ली है तो आप सोच सकते हैं मेडिकल स्टोर में कितना पैसा है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इसे सीखना होगा साथ ही पैसे भी होने चाहिए और दुकान का लाइसेंस भी बनाना पड़ेगा. ज्यादा मुश्किल काम तो नहीं है लेकिन अगर आप करना चाहोगे तो कर सकते हो. अगर अब भी आपके मन में आ रहा है गांव में पैसे कैसे कमाए तो नीचे मैंने एक और तरीका बताया है उसे पढ़ें।
It is difficult to say when a human's health will deteriorate. Similarly, if the medical store in the village is far away, then anything can happen. In such a situation, if you open your medical store, you will not only sell medicines but your name will also be taken by the people.
There is a boy in my village who runs a medical store. Whatever time he gets after running a medical store, he comes to the village and gives needles and medicines to the needy. His income is very high, he has bought a house and two bikes, so you can imagine how much money is there in the medical store.
To start this business, you will have to learn it, you will also have to have money and you will also have to get a license for the shop. It is not a very difficult task but if you want to do it then you can do it. If you are still thinking how to earn money in the village, then read below I have told another way.